सारे ब्लॉग्स के लिंक खुल चुके हैं.

Friday, April 16, 2010

ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर पर चिट्ठा किस प्रकार से बनाएँ ?



ब्लॉगर हिन्दी में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है.

मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि

1. ब्लॉगर पर हम सरलतापूर्वक ब्लॉग लिख सकते हैं.

2. हम सरलता से टेम्प्लेट बदल सकते हैं.

3. अन्य जावा स्क्रिप्ट हम आसानी से जोड़ सकते हैं. और

4. सबसे बड़ा कारण यह है कि यहाँ पर हम हिन्दी में बहुतायत से प्रयोग करते हैं.

5. हिंदी के अधिकतर ब्लॉग ब्लॉगस्पॉट पर होने के कारण हम यहाँ पाठकों, टिप्पणीकारों और दूसरे चिट्ठाकारों से सरलता से जुड़ पाते हैं.

6. वर्डप्रेस की तुलना में ब्लॉगस्पॉट के अधिक टेम्पलेट इन्टरनेट पर मौजूद हैं और वे मुफ्त में आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

टेम्पलेट में बदलाव कर ब्लॉग को अपने हिसाब से चलाना भी एक कला है, और यह खुराफातें सभी को आकर्षित करती हैं. वर्डप्रेस में आप ये सब नहीं कर सकते हैं.

अतः मेरी सलाह यही है कि आप शुरूआत ब्लॉगर से ही करें और एक और पते की बात ब्लॉगर और ब्लागस्पाट एक ही वेबसाईट के दो नाम हैं.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एक बहुत ही खूबसूरत सा वीडियो देखें और जानें कि कितनी सरलतापूर्वक आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते हैं.

1. ब्लॉगस्पॉट पर चिट्ठा कैसे बनाएँ


ब्लॉग लिखना एकदम खेल ही तो है जानें कैसे -:-

1.ब्लॉगिंग कैसे करें ?


एक और महत्वपूर्ण लेख पढ़ें -:-

वर्डप्रेस पर चिट्ठा कैसे बनाएँ.

Comments :

9 comments to “ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर पर चिट्ठा किस प्रकार से बनाएँ ?”

राजीव गुरु बधायी हो
http://etips-blog.blogspot.com पर आइये और एक बहस छिङी हुई है क्या इँटरनेट सुपर पावर है अपनी राँय देँगेँ तो हमे प्रसन्नता होगी

Anonymous said...
on 

भाई इन्टरनेट तो सुपर-पावर तो है ही...... :)

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji said...
on 

शुरूआती लोगो के लिए शुरूआत हेतु पहली पोस्ट के लिए आभार | ऊपर की हेडर इमेज थोड़ी बड़ी लगती है इस लिए ऊपर की तरफ निकल रही है |

naresh singh said...
on 

चलिए जी आप ने कहा और हमने सुधार दिया.

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji said...
on 

जय हो ! गुरु देव की !

प्रवीण त्रिवेदी said...
on 

देखिये सब लोग उपस्थित रहिये, अन्यथा सभी की क्लास लगेगी. :)

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji said...
on 

ब्लाग को फ़ोटो आदि से सजाने का ख्याल
अच्छा है पर कुछ लोगों के लिये तो ये
पागलपन जैसा भी है क्या आपने कभी
गौर किया है कि अधिक इमेज या बङी इमेज
लगाने से ब्लाग कठिनाई से खुलता है और
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी नेट
यूजर अनलिमटेड कनेक्शन वाले नहीं होते
अतः व्यर्थ का भारी भरकम ब्लाग उनकी
एम. बी (डाटा ) बङायेगा..मेरी ऐसे शौकीनों
को सलाह है कि वे खूबसूरत रेखाचित्र वो भी
दो इंच से बङे तभी लगायें जबकि उनका लगाना
महत्वपूर्ण हो...अन्यथा नुकसान आपका ही है
आगे तो ..अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी वाली बात ही
है..दूसरे चाहे वो रवि रतलामी जैसे ब्लागर क्यों
न हों मैं ब्लाग पर करवाचौथ रखने का समर्थक
नहीं हूँ आप कल्पना करिये उस नये आदमी की जो
नया है और बहुत आप्शन नहीं जानता वो ऐसे
ब्लाग देखकर निराश हो सकता है अतः ब्लाग को
साइट न बनायें और मध्यम श्रेणी का हल्का फ़ुल्का
रहने दें .

सहज समाधि आश्रम said...
on 

धन्यवाद सर ....यू ही मार्गदर्शन करते चलिए.......आशा करता हू मेरे ब्लॉग को एक आयाम देने में और मुझे सही दिशा दिखने में आप मेरी मदद करेंगे

Dhirendra Giri said...
on 

guru ji
krapya ye bataye ki kya blog ke template ko apne man mutabik design
kiyaa ja sakata hai ki nahi ??
aur kaise ??

Manish Tiwari said...
on 

Post a Comment

 

टेक पाठ !!

ऐडसेन्स कैश मनी !!

टेक बात !! हर तकनीक सनसनी आप तक

S.E.O.वाला !!

टेक टब !! आओ सीखें ब्लॉग बनाना.

विजेट्स ब्लॉग !!

टेम्पलेट्स कट !!

" ब्लॉग्स पण्डित " ( ब्लॉगिंग का जानकार )

सदस्य